Instagram अकाउंट Delete (Permanently) या डीएक्टिवेट कैसे करें – दोस्तों क्या आप Instagram पर बेकार के मेसेज या पोस्ट्स से तंग आ गए हैं, या सोशल मीडिया में ज्यादा वक्त बर्बाद करने लगे हैं. अगर ऐसा है तो हम आज के इस लेख में Instagram अकाउंट Delete या Deactivate करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं.

Instagram काफी पोपुलर सोशल साईट है जो कि फेसबुक के मालिक Mark Zuckerburg के द्वारा ही बनायीं गयी है. इसे इस तरीके से बनाया गया है कि कोई भी यूजर इस सोशल नेटवर्किंग साईट पर आये तो यहीं रुक जाए. आपने कभी गौर किया होगा तो आपको भी ऐसा ही लगा होगा.
इसी वजह से हम अपना सारा समय Instagram में ही बर्बाद कर देते हैं. अगर आपको इससे छुटकारा पाना है तो इसे कुछ समय के लिए Deactivate या फिर हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं. तो बिना देर किये चलिए जानते हैं Instagram अकाउंट डिलीट कैसे किया जाता है.
Instagram अकाउंट डिलीट कैसे करे
Instagram अकाउंट डिलीट करने के लिए पहले Instagram ऐप में साइन इन करें. इसके बाद Settings के जरिये Help Center में जाएँ. अब थ्री लाइन मेनू पर टैप करके Manage Your Account सेलेक्ट करें. अगले पेज में इंस्टाग्राम अकाउंट को Delete करने के आप्शन से डिलीट कर सकते हैं.
अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन के अन्दर आप उस अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं. ऊपर बताये गए स्टेप्स के अलावा कुछ और स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. सभी स्टेप्स को नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया गया है. ये सभी स्टेप्स मोबाइल ऐप के जरिये किये गए हैं.
1. सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम आईडी से लाग इन करें.
2. अब प्रोफाइल सेक्शन में जाकर ऊपर दिए गए मेनू पर टैप करें.

3. इसके बाद Settings आप्शन पर टैप करें.

4. अगले पेज में Help आप्शन पर टैप करें.

5. इसके बाद Help Center आप्शन पर टैप करें.

6. अब ऊपर दिए गए थ्री लाइन मेनू पर टैप करें.

7. अब Manage Your Account आप्शन सेलेक्ट करें.

8. इसके बाद Delete Your Account आप्शन सेलेक्ट करें.

9. अगले पेज में Delete your Instagram account आप्शन के बगल में दिए हुए एरो पर टैप करें.

10. इसके बाद थोडा नीचे स्क्रॉल कर के पहले एरो पर फिर Delete Your Account आप्शन पर टैप करें.

11. अगले पेज में सबसे पहले वह कारण सेलेक्ट करें जिसके वजह से आप Instagram अकाउंट डिलीट कर रहे हैं. कुछ न समझ आने पर Something else आप्शन सेलेक्ट कर दें. इसके बाद अपना Instagram Password दर्ज करें और Delete [Username] पर टैप करें.

12. इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा, उसमे OK पर क्लिक करें. इसके बाद आपके Instagram अकाउंट के डिलीट होने कि प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आप Sign in पेज में रिडायरेक्ट हो जायेंगे.

Note: अगर आप 30 दिनों के अन्दर उस अकाउंट में लाग इन करते हैं तो Account Deletion की Request को कैंसिल कर सकते हैं. 30 दिन के बाद वह अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जायेगा और उसे कोई भी रिकवर नहीं कर पायेगा.
तो दोस्तों, इस प्रकार से आप अपने Instagram अकाउंट को मोबाइल ऐप के जरिये Permanently Delete कर सकते हैं. अगर आप Computer या ब्राउज़र से ही डिलीट करना चाहते हैं तो इस Link को ओपन करें और ऊपर बताये गए 8वें पॉइंट से स्टेप्स को फॉलो करें.
अगर आप अपने Instagram अकाउंट को Permanently Delete नहीं करना चाहते हैं, सिर्फ कुछ दिनों के लिए बंद रखना चाहते हैं तो आपको अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहिए. नीचे Instagram अकाउंट को Deactivate करने की पूरी प्रक्रिया बताई गयी है.
Instagram अकाउंट Deactivate कैसे करें
जब आप अपने Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट करते हैं तो आपका अकाउंट दूसरों के लिए विज़िबल नहीं रहता है. ध्यान रखें, आप मोबाइल ऐप से Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट नहीं कर सकते, इसके लिए आपको ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करना होगा. Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट करना काफी आसान है. बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाइए.
#1. सबसे पहले अपने Instagram अकाउंट में साइन इन करें.
#2. अब प्रोफाइल सेक्शन में जाएँ.
#3. इसके बाद Edit Profile आप्शन पर टैप करें.
#4. अब थोडा नीचे स्क्रॉल कर के Temporarily deactivate my account पर टैप करें.

#5. अगले पेज में नीचे स्क्रोल कर के अकाउंट डिसएबल करने का कारण सेलेक्ट करें. उसके बाद अपना Instagram पासवर्ड दर्ज करें और Temporarily Deactivate Account पर टैप करें.

#6. अब आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा और अन्य Instagram उपयोगकर्ताओं के लिए विज़िबल नहीं रहेगा.
Instagram अकाउंट Delete कैसे करे वीडियो
अगर आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स में कोई दिक्कत आ रही है या आपके मन में कोई Confusion है तो हमने आपके लिए एक वीडियो कि एम्बेड कर रखा है. नीचे दिया गया वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने में आपकी मदद करेगा.
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
डिलीट इंस्टाग्राम अकाउंट वापस कैसे लायें?
Ans: जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करते हैं तो उसके 30 दिनों के अन्दर ही उस अकाउंट को रिकवर किया (वापस लाया) जा सकता है. अगर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किये हुए 30 दिन से ज्यादा हो चुका है तो उसे कोई भी वापस नहीं ला सकता.
डिलीट करना चाहिए या डीएक्टिवेट?
Ans: एक बार सोच के देखिये कि बाद में आपको उस अकाउंट की जरुरत पड़ सकती है या नहीं. उसके बाद ही उसे डिलीट करने का फैसला करें. हमारे हिसाब से आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट ही करना चाहिए ताकि बाद में अगर आपको उसकी जरुरत पड़े तो आप उसे वापस पा सकें.
अंतिम शब्द
हमने आपको Instagram अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट करने से सम्बंधित काफी जानकारियाँ दे दी हैं. हमें उम्मीद है कि आपने अपना Instagram अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट कर लिया होगा. अगर नहीं कर पायें हैं, या आपको कोई दिक्कत आ रही है तो हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं. हम आपका यथासंभव मदद करने कि कोशिश करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें:
- Google से बात कैसे करें
- Whatsapp में खुद को Unblock कैसे करे
- Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे
- Coding क्या है और कैसे सीखें
- MOD Apk क्या है, कैसे डाउनलोड करे
आपको हमारा यह लेख Instagram Account Delete Kaise Kare कैसा लगा हमें कमेंट में बताएं. इसके साथ ही अगर आपको इस ब्लॉग के लेख पसंद आ रहे हैं तो इन्हें सोशल मीडिया एवं दोस्तों के साथ Share करना ना भूलें.