Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे – दोस्तों Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social Networking प्लेटफार्म है. करोड़ो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी कभी कुछ कारणों से हमें फेसबुक अकाउंट डिलीट करना पड़ जाता है. अगर आप भी अपने Facebook Account को Delete करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है.

पिछले कुछ महीनो में फेसबुक डेटा स्कैंडल के सामने आने के बाद फेसबुक यूजर्स के मन में पर्सनल डेटा लीक होने का खतरा बना हुआ है. जिससे फेसबुक यूजर्स की संख्या में कमी आई है, लेकिन सच तो यह है की फेसबुक एक लत बन चुका है. इससे पीछा छुड़ाने का सही तरीका है इसे Permanently Delete करना.
इस लेख में हम विस्तार से बताने वाले हैं की फेसबुक का अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे किया जाता है. लेख को अंत तक पढने के बाद आप फेसबुक अकाउंट डिलीट करना सीख जायेंगे. तो चलिए जानते हैं FB ID कैसे डिलीट करें.
Facebook अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा
- किसी भी फेसबुक अकाउंट को पूरी तरह डिलीट होने में करीब 90 दिन का समय लग सकता है. लेकिन अकाउंट डिलीट करने के 30 दिन के अन्दर अगर आप लाग इन करते हैं तो अपना अकाउंट डिलीट रिक्वेस्ट कैंसिल कर सकते हैं.
- आपके सभी मेसेज और चैट्स डिलीट हो जायेंगे. अपनी प्राइवेसी के लिए उन्हें अकाउंट डिलीट करने से पहले क्लियर कर दें. सिर्फ Deactivate करने से मेसेज डिलीट नहीं होते हैं.
- फेसबुक अकाउंट डिलीट होने के बाद आप उस अकाउंट को दोबारा एक्सेस नहीं कर पायेंगे.
- कुछ खास कंटेंट जैसे की लाग रिकार्ड्स जो फेसबुक के डेटाबेस में होते हैं वह डिलीट नहीं होंगे, पर आम यूजर्स उसे देख नहीं पायेंगे.
Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे
Facebook का अकाउंट डिलीट करने के लिए Facebook के ऐप या वेबसाइट में Settings आप्शन के बाद Personal and account information आप्शन में जाना पड़ता है. इस आप्शन में थोडा और अन्दर जाने पर फेसबुक अकाउंट को अस्थायी तौर पर डीएक्टिवेट या स्थायी तौर पर डिलीट कर पाएंगे.
अगर आप सिर्फ अपने अकाउंट को Deactivate करते हैं तो आपके फोटोज और शेयर की गयी चीजों से आपका नाम हटा दिया जायेगा. फिर भी आप Messenger का इस्तेमाल कर पायेंगे. लेकिन Facebook अकाउंट को डिलीट करने के बाद आप कुछ भी इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.
बताये गए तरीके से अकाउंट को डिलीट करने पर अगर 30 दिन के अन्दर फिर से लाग इन करते हैं तो आपका डिलीट रिक्वेस्ट कैंसिल हो जायेगा और आपका अकाउंट फिर से Activate हो जायेगा. नीचे पूरी प्रक्रिया को स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया है.
1. Facebook के होमपेज में दायें कोने के थ्री लाइन मेनू पर टैप करें.

2. अब नीचे स्क्रॉल कर के Settings आप्शन खोजें और उस पर टैप करें.

3. इसके बाद Personal information आप्शन पर टैप करें.

4. अब नए पेज में Account ownership and control आप्शन पर टैप करें.

5. इसके बाद Deactivation and deletion आप्शन पर टैप करें.

6. अब नए पेज में आपको दो आप्शन मिलेंगे. अगर आप Deactivate आप्शन सेलेक्ट करते हैं तो कुछ दिनों/महीनों के बाद उस अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर के इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन Delete आप्शन सेलेक्ट करने पर उस अकाउंट को दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकता. अगर आप परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो Delete account पर टिक कर के Continue to account deletion पर टैप करें.

7. अब नए पेज में फिर से Continue to account deletion पर टैप करें.

8. अब जो पेज खुलेगा, उसमे भी आपके फेसबुक डेटा को डाउनलोड करने का आप्शन रहेगा. आप चाहें तो यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद Delete Account आप्शन पर टैप करें.

9. अगले पेज में वेरीफाई करना होगा कि आप ही अपना अकाउंट डिलीट कर रहे हैं. अपना फेसबुक पासवर्ड डालें और Continue पर टैप करें.

10. इसके बाद यह आखरी आप्शन है जिससे आपका अकाउंट डिलीट करने का रिक्वेस्ट भेज दी जाएगी. इसके लिए Delete Account पर टैप करें.

11. इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट होने के लिए Scheduled हो जायेगा. अगर 30 दिन के अंतर्गत आप लाग इन करते हैं तो आपके पास अकाउंट के डिलीट होने को कैंसिल करने का आप्शन रहेगा. 30 दिन के बाद वह अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
यह पूरा प्रोसेस मोबाइल के ब्राउज़र से किया गया है, लेकिन ऐप में भी सेम यही आप्शन मिलते हैं. अतः आप ब्राउज़र से करें या फिर मोबाइल ऐप से, दोनों में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इसके अलावा अगर कोई दिक्कत आ रही है या फिर कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो नीचे दिए गए विडियो का सहारा ले सकते हैं. इसमें सभी चीजें मोबाइल ऐप के द्वारा बतायी गयी हैं.
अंतिम शब्द
हमने आपको फेसबुक के अकाउंट को डिलीट करने से सम्बंधित काफी जानकारी दे दी है. हमें उम्मीद है की आपने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर लिया होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ है और आपको कोई दिक्कत आ रही है तो हमें Comment कर के अपनी समस्या बता सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
आपको हमारा यह लेख Facebook Account Delete Kaise Kare कैसा लगा, हमें कमेंट में बताएं. इसके साथ ही लेख पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें.