About us

नमस्कार दोस्तों, हमारे Fire Hindi (firehindi.in) ब्लॉग में आप सभी का हार्दिक स्वागत है. हमारे इस ब्लॉग में आपको मोबाइल, कंप्यूटर, गैजेट्स, इन्टरनेट, बैंकिंग, पैसे कैसे कमाये और विभिन्न प्रकार के एप्स का रिव्यु आदि जानकारी लेख के माध्यम से प्राप्त होंगी. कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि यह एक टेक्निकल ब्लॉग है जो आपको तकनीकी की जानकारी देता है.

ब्लॉग की शुरुआत

इन्टरनेट का काफी ज्यादा विकास हो चुका है लेकिन फिर भी अधिकतर लोगों को इसके बारे में अच्छी जानकारी नहीं है.

कुछ लोगों को रिचार्ज करना नहीं आता है, कुछ को IP एड्रेस के बारे में जानकारी नहीं है, यूट्यूब या गूगल की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना है लेकिन प्रोसेस नहीं पता है, Whatsapp का बैकअप लेना नहीं आता है. और बहुत सारी तकनीकी समस्याएं हैं जिनको हल करना सभी लोगों को नहीं आता है.

इसीलिए हमने इस ब्लॉग की शुरुआत की है. यह आपके उन सभी तकनीकी समस्याओं का समाधान बताता है जिनके बारे में आप नहीं जानते हैं.

हमारा मिशन/उद्देश्य

हमारा उद्देश्य सिर्फ यही है कि हम भारत को डिजिटल बनाने में मदद करें. सभी प्रकार की तकनीकी जानकारियाँ दे कर हम Digitalization के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. इस ब्लॉग के किसी भी लेख से अगर आम जन का कुछ भला होता है तो हम समझेंगे कि हमारा मिशन पूरा हो रहा है.

ब्लॉग के फाउंडर के बारे में

दोस्तों मेरा नाम Harsh Lahre है. मेरा निवास स्थान छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे से गाँव खैजा में है. मै एक मिडिल क्लास फैमिली से बलोग करता हूँ. मैंने SNPV विश्वविद्यालय में B.Sc.(Maths) से ग्रेजुएशन की है. गाँव में ही हमारी मोबाइल एवं कंप्यूटर कि शॉप है जिसमे मै मोबाइल, कंप्यूटर और अन्य गैजेट्स रिपेयर और सेल करता हूँ.

Harsh Lahre

Name: Harsh Lahre (Full: Harshvardhan Lahare)

Age: 22

Address: Janjgir, Chhattisgarh

Education: D. Ed. and B.Sc. (Maths)

Profession: Electrician, Mobile & PC Shop

Hobby/Interests: Blogging, Coding, Web Designing

यह बताना जरुरी है कि मै कौन हूँ और क्या करता हूँ. क्योकि तभी आपको हमारे ऊपर विशवास होगा कि हम जो जानकारी बता रहे हैं वह कितनी सही है. हमारे पाठकों से मै यह कहना चाहूँगा कि आप इस ब्लॉग के लेख में बताई गयी जानकारी पर पूरा विश्वास कर सकते हैं.

कोई भी मेथड, या जानकारी बताने से पहले हम खुद उसे चेक करते हैं कि वह कितनी सही है. उसके बाद ही उसे ब्लॉग में पब्लिश किया जाता है. जो भी जानकारी चाहे वह नयी हो या पुरानी, अगर हमें लगता है कि वह आपके काम आ सकती है तो हम उस पब्लिश करते हैं.

हमें आगे बढ़ने के लिए आप सभी का सपोर्ट चाहिए, और हमें मालुम है वह सपोर्ट आपसे जरुर मिलेगा. हमारा यह ब्लॉग आपको कैसा लगा, हमें किसी पोस्ट में कमेंट के माध्यम से बताएं. साथ ही हमारे ब्लॉग में ऐसे ही विजिट करते रहें.

Disclaimer